मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 21, 2025 10:07 अपराह्न

printer

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पेरिस में फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट के साथ बैठक की

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पेरिस में फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट के साथ बैठक कर द्विपक्षीय सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों और वर्तमान वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा की। दोनों पक्षों ने आगामी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट पर भी बातचीत की।

विदेश सचिव ने फ्रांसीसी विदेश मंत्रालय के यूरोप और विदेश मामले महासचिव के साथ भारत-फ्रांस विदेश कार्यालयीय परामर्श की सह-अध्यक्षता भी की। बैठक में भारत-फ्रांस हरॉइज़न 2047 रोडमैप के अनुरूप विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग- प्रगति की व्यापक समीक्षा शामिल की गई। बातचीत में रक्षा, नागरिक परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष, साइबर और डिजिटल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, संस्थागत संवाद तंत्र और दोनों देशों के लोगों की आवाजाही और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने की पहल सहित द्विपक्षीय सहयोग के प्रमुख क्षेत्र शामिल रहे। दोनों देश उच्च प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी बढ़ाने पर भी सहमत हो गए।

बातचीत में पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य सहयोग, भारत-प्रशांत सहयोग, त्रिपक्षीय वार्ता, तीसरे देशों में संयुक्त विकास परियोजनाओं और मौजूदा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों और संकटों पर भी चर्चा हुई। विदेश सचिव और फ्रांसीसी महासचिव ने नागरिक परमाणु ऊर्जा पर भारत-फ्रांस विशेष कार्य बल की बैठक की सह-अध्यक्षता भी की।