मई 27, 2025 6:58 पूर्वाह्न

printer

विदेश सचिव विक्रम मिसरी आज से तीन दिन की यात्रा पर अमरीका जाएंगे

विदेश सचिव विक्रम मिसरी आज से तीन दिन की यात्रा पर अमरीका जाएंगे। इस दौरान, श्री मिसरी वाशिंगटन डीसी में अमरीकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे। यह यात्रा इस वर्ष फरवरी में प्रधानमंत्री की अमरीका यात्रा के बाद हो रही है, जब दोनों पक्षों ने भारत-अमरीका कॉम्पैक्ट पहल की शुरूआत की थी। इसके अंतर्गत दोनों देशो के बीच सैन्य साझेदारी, त्वरित वाणिज्य और प्रौद्योगिकी के लिए अवसरों को बढ़ावा देना है।