मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 22, 2024 1:39 अपराह्न

printer

विदेश सचिव विक्रम मिश्री ने न्यूयॉर्क में मीडिया से बातचीत करते हुए क्‍वाड शिखर सम्मेलन और द्विपक्षीय बैठकों पर प्रकाश डालें

विदेश सचिव विक्रम मिश्री ने हाल ही में हुए क्‍वाड शिखर सम्‍मेलन और द्विपक्षीय बैठकों के महत्‍व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वैश्विक विकास, शांति और सुरक्षा के लिए भारत के दृष्टिकोण को स्पष्ट करने के लिए एक मंच प्रदान किया है। आज न्यूयॉर्क में मीडिया से बातचीत करते हुए मिश्री ने बताया कि श्री मोदी और अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के बीच 297 चोरी की गई भारतीय प्राचीन वस्‍तुओं को भारत को वापस लौटाने का भी निर्णय लिया गया।

 

श्री मिश्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने क्‍वाड सम्‍मेलन की मेजबानी करने और क्‍वाड को मजबूत करने के लिए राष्‍ट्रपति बाइडेन का आभार व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने में क्‍वाड सम्‍मेलन की महत्‍वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्‍होंने कहा कि श्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि क्‍वाड के साझा लोकतांत्रिक मूल्‍य मानवता के लिए महत्‍वपूर्ण है और वैश्विक मुद्दों को सुलझाने में सहायक हैं। उन्‍होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी क्‍वाड हिंद प्रशांत के देशों के बीच विकास और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।