मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 20, 2025 1:34 अपराह्न

printer

विदेश व्‍यापार महानिदेशालय ने पैलेडियम, रहोडियम और इरिडियम के आयात पर तत्‍काल प्रभाव से ये रोक लगाई

 

विदेश व्‍यापार महानिदेशालय ने ऐसी कुछ मिश्रित धातुओं के आयात पर रोक लगा दी है जिनमें वजन के हिसाब से एक प्रतिशत से ज्‍यादा सोना होता है। निदेशालय से जारी वक्‍तव्‍य के अनुसार पैलेडियम, रहोडियम और इरिडियम के आयात पर तत्‍काल प्रभाव से ये रोक लगाई गई है। लेकिन पैलेडियम, रहोडियम, इरिडियम, ओ‍समियम और रूथेनियम के पाउडर और अन्‍य प्रारूपों के आयात की अनुमति जारी रहेगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला