जनवरी 3, 2025 8:47 अपराह्न

printer

विदेश व्‍यापार महानिदेशालय ने विदेश व्‍यापार नीति 2023 में संशोधन करने की अधिसूचना जारी की

विदेश व्‍यापार महानिदेशालय ने विदेश व्‍यापार नीति-एफ़टीपी 2023 में संशोधन करने की अधिसूचना जारी कर दी है। इससे संबंधित हितधारकों के विचार, सुझाव, टिप्पणियाँ या प्रतिक्रिया लेने के लिए अन्‍य हितधारकों के साथ परामर्श करना आवश्यक बनाने के लिए एफ़टीपी में कानूनी समर्थन लाया जा सकेगा।

यह संशोधन विदेश व्यापार नीति-2023 के निर्माण या संशोधन से संबंधित विचारों, सुझावों, टिप्पणियों या प्रतिक्रिया को स्वीकार न करने के कारणों को सूचित करने संबंधी व्‍यवस्‍था भी प्रदान करता है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला