मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 21, 2025 11:02 पूर्वाह्न

printer

विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा लेसोथो पहुंचीं, द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने पर जोर

विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा कल शाम लेसोथो के मासेरू पहुंचे। लेसोथो के विदेश और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के प्रमुख सचिव थाबंग लेखेला ने उनकी अगवानी की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मार्गेरिटा ने कहा कि वे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने का प्रयास करेंगे। मासेरू में लेसोथो के सूचना, संचार, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार मंत्री तथा शिक्षा और प्रशिक्षण, श्रम और रोजगार मंत्री से भी उनकी मुलाकात होने की आशा है।

    इससे पहले श्री मार्गेरिटा ने एस्वातिनी की यात्रा की तथा वहां के विदेशी मामले और अंतरराष्ट्रीय संबंध मंत्री के साथ बैठक की।

    उन्होंने कल एस्वातिनी में भारतीय प्रवासी समुदाय से भी मुलाकात की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि भारतवंशियों का योगदान लोगों के बीच आपसी संपर्क और द्विपक्षीय संबंधों को और सुदृढ़ करता है।