विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्द्धन सिंह आज शाम केरल के कोच्चि में कोच्चि संवाद 2025 के पहले चरण का शुभारंभ करेंगे। इसका आयोजन विदेश मंत्रालय ने सार्वजनिक नीति अनुसंधान केन्द्र के सहयोग से किया है।
दो दिन के इस राजनयिक संवाद में भारत और खाड़ी सहयोग परिषद के देशों के बीच साझेदारी बढ़ाने के लिए ”भारत की पश्चिम उन्मुख सक्रिय नीति: जनसामान्य, समृद्धि और प्रगति” पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा।
खाड़ी सहयोग परिषद के महासचिव जसेम मोहम्मद अल-बुदाइवी कोच्चि संवाद में विशेष भाषण देंगे। इस आयोजन से प्रमुख राजनयिकों, सरकारी अधिकारियों, नीति निर्माताओं, व्यापार प्रमुखों और अन्य हितधारकों को साथ आने का अवसर मिलेगा। संवाद में व्यापार अर्थव्यवस्था समुद्री रणनीतिक साझेदारी, शिक्षा, प्रवासियों और ऊर्जा सहयोग पर विशेष रूप से विचार-विमर्श होगा।