मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 17, 2025 1:30 अपराह्न

printer

विदेश राज्यमंत्री पबित्रा मार्गेरिटा, पापुआ न्यू गिनी की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे

विदेश राज्यमंत्री पबित्रा मार्गेरिटा, कल पापुआ न्यू गिनी की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे। श्री मार्गेरिटा ने पापुआ न्यू गिनी के 50वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री जेम्स मारापे से मुलाकात कर भारत की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दीं। दोनों पक्षों ने आपसी संबंधों को और बढ़ाने के तरीकों पर बातचीत की। उन्‍होंने पोर्ट मोरेस्बी में एक सामुदायिक कार्यक्रम में भारतीय प्रवासियों को भी संबोधित किया और उनके कल्याण के लिए सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि की। श्री मार्गेरिटा ने दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान की सराहना की।

    विदेश मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पापुआ न्यू गिनी के गवर्नर जनरल सर बॉब बोफेंग दादा को एक पत्र के जरिये भारतीयों की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं भेजीं। इसके अलावा, विदेश मंत्री डॉ. सुब्रहमण्‍यम जयशंकर ने भी पापुआ न्‍यू गिनी के विदेश मंत्री जस्टिन तकाचेंको को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला