मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 26, 2025 12:24 अपराह्न

printer

विदेश राज्यमंत्री पबित्रा मार्गेरिटा शुक्रवार से उरुग्वे, बहामास, बारबाडोस और निकारागुआ की 9 दिन की यात्रा पर रवाना होंगे

विदेश राज्यमंत्री पबित्रा मार्गेरिटा शुक्रवार से उरुग्वे, बहामास, बारबाडोस और निकारागुआ की नौ दिन की यात्रा पर रवाना होंगे।

उरुग्वे की यात्रा के दौरान वे उरुग्वे के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति यामांदू ओरसी के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह महत्वपूर्ण आयोजन उरुग्वे के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने की भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

श्री पबित्रा मार्गेरिटा की बहामास यात्रा पिछले वर्ष नवंबर में गुयाना में दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान भारत और बहामास के प्रधानमंत्रियों के बीच हुई बातचीत को आगे लेकर जाएगी। इस बैठक का उद्देश्य सहयोग के नए रास्ते तलाशना और दोनों देशों के बीच मौजूदा संबंधों को मजबूत करना है।

बारबाडोस में श्री मार्गेरिटा अत्यधिक सफल भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के बाद द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे। वे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की ओर से प्रतिष्ठित मानद ‘ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस सम्‍मान’ प्राप्त करेंगे। इस सम्मान की घोषणा शिखर सम्मेलन के दौरान की गई थी। यह भारत और बारबाडोस के बीच मजबूत संबंधों को दर्शाता है।

विदेश राज्‍यमंत्री अपनी यात्रा के अंतिम चरण में निकारागुआ जाएंगे। यहाँ वे द्विपक्षीय बैठकों में भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय की ओर से निकारागुआ की यह पहली मंत्रिस्तरीय यात्रा होगी।

चार देशों की यात्रा की दौरान श्री पबित्रा मार्गेरिटा विदेश मंत्रियों के साथ बैठकें करेंगे। वे राजनीतिक, व्यापार और उद्योग जगत के प्रमुखों और भारत वंशियों के साथ बातचीत करेंगे। श्री मार्गेरिटा द्विपक्षीय विकास साझेदारी परियोजना स्थलों का दौरा भी करेंगे।