जनवरी 24, 2025 9:46 अपराह्न

printer

विदेश मंत्री सुब्रहमण्‍यम जयशंकर ने इंडोनेशिया के राष्‍ट्रपति प्रबोवो सुबियान्‍तो से नई दिल्‍ली में की मुलाकात

विदेश मंत्री सुब्रहमण्‍यम जयशंकर ने आज इंडोनेशिया के राष्‍ट्रपति प्रबोवो सुबियान्‍तो से आज नई दिल्‍ली में मुलाकात की। डॉ० जयशंकर ने आज एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में बताया कि इंडोनेशिया के राष्‍ट्रपति भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्‍य अतिथि के रूप में भागीदारी करेंगे। यह दोनों देशों की मित्रता का प्रतीक है। उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रपति प्रबोवो के निर्देशों और भावना से दोनों देशों के बहुआयामी संबंधों का विकास हुआ है।

श्री प्रबोवो, कल रात चार दिन की यात्रा पर नई दिल्‍ली पहुंचे। विदेश राज्‍यमंत्री पबित्रा मार्गरिटा ने उनका हवाई अडडे पर स्‍वागत किया। यात्रा के दौरान श्री प्रबोवो, राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात करेंगे।