विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर ने लंदन में ब्रिटेन की गृह मंत्री येवेटे कूपर से मुलाकात की। सोशल मीडिया पोस्ट में डॉ. जयशंकर ने कहा कि बैठक में दोनों पक्षों ने प्रतिभा के आवागमन, लोगों के बीच आदान-प्रदान और तस्करी तथा उग्रवाद से निपटने के लिए संयुक्त प्रयासों पर चर्चा की।
ब्रिटेन की यात्रा पर गए डॉ. जयशंकर ने ब्रिटेन के व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स से भी मुलाकात की और दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता की प्रगति पर चर्चा की।