मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 13, 2024 11:41 पूर्वाह्न

printer

विदेश मंत्री डॉ0 सुब्रमण्‍यम जयशंकर आज नई दिल्‍ली में बेलारूस के विदेश मंत्री सर्गेई एलेनिक के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे

बेलारूस के विदेश मंत्री सर्गेई एलेनिक भारत दौरे पर कल शाम नई दिल्ली पहुंचे। वह आज विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ बैठक करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस बैठक में आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों के साथ भारत-बेलारूस साझेदारी को आगे बढ़ाने पर सार्थक चर्चा होगी। दोनों मंत्री आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर दृष्टिकोण भी साझा करेंगे।

अपनी यात्रा के दौरान अतिथि अन्य भारतीय गणमान्य व्यक्तियों से भी मिलेंगे।

हमारे संवाददाता ने बताया है कि भारत और बेलारूस के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध हैं और दोनों देश व्यापार, अर्थव्यवस्था, रक्षा, सुरक्षा, शिक्षा, संस्कृति, विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहित कई क्षेत्रों में एक दूसरे का सहयोग करते हैं। दोनों देश क्षेत्रीय और बहुपक्षीय संस्थानों में भी सहयोग करते हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला