विदेशमंत्री सुब्रह्मणयम जयशंकर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने हमेशा प्रवासी भारतीयों की भलाई को प्राथमिकता दी है। नई दिल्ली में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के साथ 18वें प्रवासी भारतीय दिवस के लिए वेबसाइट का शुभारंभ करते हुए डॉक्टर जयशंकर ने यह बात कहीं।
प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन अगले वर्ष 8 से 10 जनवरी तक ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगा। डॉ. जयशंकर ने कहा कि आज जब भारत विभिन्न वैश्विक चुनौतियों का सामना कर रहा है, तो इससे निपटने में प्रवासी भारतीयों की ताकत देश को समर्थन और मजबूत आधार प्रदान कर रहा है।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रवासी भारतीय 2047 तक विकसित भारत बनने की दिशा में उल्लेखनीय भूमिका निभाते रहेंगे।
इस अवसर पर, ओडिशा के मुख्यमंत्री ने बताया कि अगले वर्ष सम्मेलन में लगभग सात हजार प्रतिनिधि शामिल होंगे। श्री माझी ने कहा कि सम्मेलन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, ओडिसी नृत्य महोत्सव और पुष्प शो सहित कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।