अप्रैल 29, 2025 8:54 अपराह्न

printer

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने ग्रीस, साइप्रस, पनामा, सोमालिया, स्लोवेनिया और गयाना के विदेश मंत्रियों के साथ पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा की

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने आज ग्रीस, साइप्रस, पनामा, सोमालिया, स्लोवेनिया और गयाना के विदेश मंत्रियों के साथ पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा की। ग्रीस के विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेट्राइटिस से बातचीत के दौरान डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ ग्रीस के कड़े रुख की सराहना की। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने और इसके खिलाफ समर्थन और एकजुटता के लिए साइप्रस के विदेश मंत्री और पनामा सरकार को भी धन्यवाद दिया।

सोमालिया के विदेश मंत्री अब्दिसलाम अब्दी अली के साथ बातचीत के दौरान डॉ. जयशंकर ने द्विपक्षीय संबंधों और बहुपक्षीय सहयोग पर चर्चा की। उन्‍होंने आतंकवाद के सभी रूपों का विरोध करने के सोमालिया और गयाना की सराहना की और आतंकवाद से मिलकर निपटने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।