दिसम्बर 1, 2025 10:29 अपराह्न

printer

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने आज कहा कि भारत थाईलैंड को महत्वपूर्ण पड़ोसी देश के अलावा दीर्घकालिक मित्र के रूप में भी महत्व देता है

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने आज कहा कि भारत थाईलैंड को महत्वपूर्ण पड़ोसी देश के अलावा दीर्घकालिक मित्र के रूप में भी महत्व देता है। नई दिल्ली में थाईलैंड के विदेश मंत्री सिहासक फुआंगकेटकेओ के साथ बैठक में डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत और थाईलैंड के बीच ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति थाईलैंड की ‘एक्ट वेस्ट’ नीति से मेल खाती है।

    विदेश मंत्री ने थाईलैंड की राजमाता महारानी सिरीकित के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारत और थाईलैंड दोनों को प्रभावित करने वाले तेज़ी से बदलते भू-राजनीतिक और भू-आर्थिक परिवेश को देखते हुए, दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचारों का नियमित आदान-प्रदान बहुत उपयोगी है। इस वर्ष अप्रैल में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की बैंकॉक यात्रा के दौरान भारत और थाईलैंड के बीच  हथकरघा और हस्तशिल्प, डिजिटल प्रौद्योगिकी, एमएसएमई और समुद्री संसाधनों से जुड़े क्षेत्रों सहित कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला