मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 28, 2024 11:57 पूर्वाह्न

printer

विदेश मंत्री डॉ.सुब्रहमण्‍यम जयशंकर ने बिम्स्‍टेक देशों के विदेश मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक की अध्‍यक्षता की

बिम्स्‍टेक नेताओं की आगामी शिखर बैठक की तैयारी के सिलसिले में न्‍यूयार्क में आज विदेश मंत्री डॉ.सुब्रहमण्‍यम जयशंकर ने बिम्स्‍टेक देशों के विदेश मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक की अध्‍यक्षता की। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में डॉ.जयशंकर ने बताया कि उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍यखाद्य सुरक्षाव्‍यापारनिवेशअर्थव्‍यवस्‍था और ऊर्जा के क्षेत्रों में भारत के साथ आपसी सहयोग का जायजा लिया।

 

उन्‍होंने बताया कि बैठक में क्षमता निर्माणकौशल विकास और लोगों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने के अवसर तलाशने के साथसाथ क्षेत्र में वास्‍तविकसमुद्री और डिजिटल संपर्क को बेहतर बनाने पर ध्‍यान केंद्रित किया गया। डॉ.जयशंकर ने कहा कि बिम्स्‍टेक उत्‍कृष्‍टता केंद्रों का विकास एक सामूहिक संकल्‍प है और पड़ोस प्रथमविजन सागर और एक्‍ट ईस्‍ट पॉलिसी के अनुसार बिम्स्‍टेक के साथ व्‍यापक साझेदारीभारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।