मई 9, 2025 9:55 पूर्वाह्न

printer

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्‍यम जयशंकर ने अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्‍यम जयशंकर ने कल शाम अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की। उन्‍होंने सीमा पार आतंकवाद के विरूद्ध भारत की लक्षित और संतुलित कार्रवाई के बारे में जानकारी दी।

 

 

डॉ. जयशंकर ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारत हमले को बढ़ावा देने के किसी भी प्रयास का दृढ़ता से सामना करेगा। उन्होंने कहा कि वे आतंकवाद से लड़ाई में अमरीका के भारत के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता की अत्यंत सराहना करते हैं।

   

 

डॉ. जयशंकर ने इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी के साथ टेलीकांफ्रेंस में आतंकवाद का मुकाबला करने में भारत की लक्षित और संतुलित कार्रवाई की चर्चा की। डॉ. जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा संघर्ष बढ़ाने के किसी भी प्रयास का माकूल जवाब दिया जाएगा।

   

डॉ. जयशंकर ने यूरोपीय संघ की विदेश कार्यों और सुरक्षा नीति की उच्च प्रतिनिधि काजा कल्‍लास के साथ भी मौजूदा घटनाक्रम पर चर्चा की। विदेश मंत्री ने कहा कि भारत ने इस दौरान संयम बरता है और संघर्ष बढ़ाने की किसी भी हरकत का कड़ा जवाब दिया जाएगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला