मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 3, 2024 8:16 पूर्वाह्न

printer

विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर आज से छह दिन की ऑस्‍ट्रेलिया और सिंगापुर की यात्रा पर रहेंगे

विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रमण्यम जयशंकर आज से ऑस्‍ट्रेलिया और सिंगापुर की छह दिन की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान विदेश मंत्री ब्रिसबेन जाएंगे और ऑस्‍ट्रेलिया में भारत के चौथे वाणिज्‍य दूतावास का उद्घाटन करेंगे। वे कैनबरा में ऑस्‍ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेन्‍नी वोंग के साथ विदेश मंत्री स्‍तरीय रूपरेखा संवाद की 15वीं बैठक की सह-अध्‍यक्षता करेंगे।

 

विदेश मंत्री ऑस्‍ट्रेलिया के संसद भवन में दूसरे रायसीना डाउन अंडर के उदघाटन सत्र को भी संबोधित करेंगे। डॉक्‍टर जयशंकर ऑस्‍ट्रेलिया के नेताओं, सांसदों, प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्‍य, कारोबारी जगत के प्रतिनिधियों, मीडिया और अन्‍य प्रबुद्धजनों से भी बातचीत करेंगे।

 

यात्रा के दूसरे चरण में डॉक्‍टर जयशंकर आठ नवंबर को सिंगापुर जाएंगे। इस दौरान वे आसियान-भारत थिंक टेंक की आठवीं गोलमेज वार्ता को भी संबोधित करेंगे। वे दोनों देशों के बीच करीबी साझेदारी की समीक्षा और द्विपक्षीय संबंध और प्रगाढ़ करने के तौर तरीके खोजने के लिए सिंगापुर के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।