विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर कल आईबीएसए विदेशमंत्रियों की बैठक में शामिल हुए। ब्राजील के विदेश मंत्री माउरो विएरा और दक्षिण अफ्रीका के विदेशमंत्री रोनाल्ड लामोला भी इस बैठक में मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ. जयशंकर ने कहा कि आईबीएसए सामान्य विकास के साथ-साथ सतत विकास लक्ष्यों, गरीबी उन्मूलन, कुपोषण और दक्षिण-दक्षिण सहयोग पर वैश्विक स्तर पर विमर्श और इसे दिशा देने में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं।
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रणाली और इसकी सुरक्षा परिषद में सुधार की आवश्यकता के बारे में मंत्रियों के साझा विचार हैं। डॉ. जयशंकर ने इस बात पर बल दिया कि इन मुद्दों पर विचार विमर्श की प्रक्रिया तेज की जानी चाहिए क्योंकि ऐसा करना आवश्यक है। आईबीएसए में भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। यह ऐसा समूह है जो इन तीन विशाल लोकतंत्रों और अर्थव्यवस्थाओं को एक मंच पर लाता है।