मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 12, 2024 8:47 पूर्वाह्न

printer

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर दो दिवसीय स्विटजरलैंड यात्रा पर

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर आज से दो दिन की स्विटजरलैंड की यात्रा पर रहेंगे। यह उनकी तीन देशों सऊदी अरब, जर्मनी और स्विटजरलैंड की य़ात्रा का तीसरा और अंतिम चरण है। जिनेवा में विदेश मंत्री अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों और प्रमुखों से मिलेंगे। इन संगठनों से भारत सक्रियता से जुड़ा हुआ है। जिनेवा बड़ी संख्या में संयुक्त राष्ट्र निकायों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों का ठिकाना है। श्री जयशंकर दोनों देशों के बीच निकटतम साझेदारी की समीक्षा करने के लिए स्विटजरलैंड के विदेश मंत्री के साथ भी बैठक करेंगे और द्विपक्षीय़ संबंधों को और आगे बढ़ाने की संभावनाएं तलाशेंगे।

 

इससे पहले कल डॉ. जयशंकर ने जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज से मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की व्यक्तिगत शुभकामनाओं से उन्हें अवगत कराया। डॉ. जयशंकर तीन देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में जर्मनी में थे। उन्होंने जर्मनी की क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन – सीडीयू पार्टी के अध्यक्ष और सीडीयू – क्रिश्चियन सोशल यूनियन संसदीय समूह के सदस्य फ्रेडरिक मर्ज़ से मुलाकात की।

 

श्री जयशंकर ने जर्मन पार्लियामेंट-बुंडेस्टैग के सदस्यों से भी बातचीत की। उन्होंने जर्मनी की विदेश मंत्री अन्नालेना बाएरबॉक से भी व्यापक विचार-विमर्श किया। श्री जयशंकर ने व्यापार, रक्षा और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में भारत-जर्मनी के रणनीतिक साझेदारी का भी जायजा लिया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला