विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने आज कुआलालंपुर में आसियान बैठक से इतर न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन से मुलाकात की। डॉक्टर जयशंकर ने उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से बधाई दी। उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने और एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को विकसित करने के लिए श्री लक्सन की प्रतिबद्धता का स्वागत किया।
विदेश मंत्री ने आज सुबह अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से भी मुलाकात की। उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर हुई चर्चा की।