विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने ब्राजील के विदेश मंत्री मौरो वीईएरा के साथ आज नई दिल्ली में भारत ब्राजील संयुक्त आयोग की नौवीं बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान दोनों पक्षो ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, स्वास्थ्य, कृषि, अंतरिक्ष और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग समेत द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की। दोनों विदेश मंत्रियों ने विश्वव्यापी राजनीतक घटनाक्रम, साझा चिंताओं और दुनिया के विकासशील देशों की आकांक्षाओं पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। बैठक में ब्रिक्स, इब्सा तथा जी20 जैसे अंतर्राष्ट्रीय मंचों में भागीदारी पर भी विचार विमर्श हुआ।
अपने प्रारंभिक संबोधन में डॉक्टर जयशंकर ने जी20 की ब्राजील की अध्यक्षता के लिए भारत का पूर्ण समर्थन देने की बात दोहराई। ब्राजील वर्तमान में जी20 संगठन का अध्यक्ष है। इस वर्ष 18 और 19 नवम्बर को जी-20 शिखर सम्मेलन रियो द जिनेरो में आयोजित किया जाएगा। डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत और ब्राजील के बीच 2006 में हुई महत्वपूर्ण साझेदारी पिछले कई वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों तक पहुंची है। उन्होंने कहा कि भारत को खुशी है ब्राजील में भारतीय संस्कृति, कला और दर्शन के प्रति लोगों को रूझान बढ़ रहा है।
भारत और ब्राजील के बीच साझा मूल्यों पर आधारित बहुआयामी संबंध हैं। विदेश मंत्रालय के अनुसार ब्राजील के विदेश मंत्री वीईएरा की यात्रा 2006 में स्थापित रणनीतिक साझेदारी को और सशक्त बनाने का एक अवसर है। उनकी यह भारत यात्रा द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और विभिन्न क्षेत्रों में बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग की नई संभावनाएं तलाशने का भी अवसर है।