विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आज मॉस्को में रूस के प्रथम उप-प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव से मुलाकात की। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में, डॉ. जयशंकर ने बताया कि उन्होंने अगले महीने नई दिल्ली में होने वाले वार्षिक भारत-रूस नेता शिखर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की। डॉ. जयशंकर ने कहा कि उन्होंने इस साल अगस्त में हुई अपनी पिछली बैठक के बाद से द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति का जायजा भी लिया।