नवम्बर 11, 2025 9:33 अपराह्न

printer

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर कल कनाडा की विदेश मंत्री सुश्री अनीता आनंद के निमंत्रण पर जी-7 विदेश मंत्रियों की आउटरीच पार्टनर्स के साथ बैठक में कनाडा के ओंटारियो का दौरा करेंगे

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर कल कनाडा की विदेश मंत्री सुश्री अनीता आनंद के निमंत्रण पर जी-7 विदेश मंत्रियों की आउटरीच पार्टनर्स के साथ बैठक में कनाडा के ओंटारियो का दौरा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि डॉ. जयशंकर जी-7 विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं। मंत्रालय ने आगे कहा कि विदेश मंत्री की भागीदारी वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर ग्‍लोबल साउथ की आवाज़ को मज़बूत करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों के साथ काम करने की भारत की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला