विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रमण्यम जयशंकर ने ईरान के राष्ट्रपति डॉक्टर इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीरअब्दुल्लाहियान की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई मृत्यु पर दुख जताया है। डॉक्टर जयशंकर ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस दुर्घटना की खबर से उन्हें गहरा सदमा पहुंचा है। उन्होंने जनवरी में हुई उनकी मुलाकात को भी याद किया। विदेश मंत्री ने कहा कि भारत इस दुख की घड़ी में ईरान के लोगों के साथ खड़ा है।
Site Admin | मई 20, 2024 1:00 अपराह्न
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ईरान के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री की मृत्यु पर दुख जताया
