विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आज नई दिल्ली में जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान्न डेविड वाडेफुल के साथ बातचीत की।
डॉ. जयशंकर ने कहा कि यूरोपीय संघ के साथ भारत के संबंधों को गहरा करने और मुक्त व्यापार समझौते पर तेजी लाने के लिए जर्मनी से सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि वे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न आयामों पर गहन चर्चा की आशा कर रहे हैं। दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष, वैज्ञानिक सहयोग के 50 वर्ष और सांस्कृतिक समझौतों के लगभग 60 वर्ष पूरे हो रहे हैं।
श्री वाडेफुल भारत की दो दिन की यात्रा के दौरान कल रात बेंगलुरु से नई दिल्ली पहुंचे।