विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने क्रेमलिन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में, डॉ. जयशंकर ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन को प्रथम उप-प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ अपनी बातचीत से अवगत कराया। उन्होंने यह भी कहा है कि नेताओं के वार्षिक शिखर सम्मेलन की तैयारियां अच्छी तरह चल रही हैं। डॉ. जयशंकर ने वैश्विक स्थिति और यूक्रेन के हालिया घटनाक्रम पर श्री पुतिन द्वारा साझा किए गए विचारों की सराहना की।
Site Admin | अगस्त 21, 2025 9:56 अपराह्न
विदेश मंत्री डॉ. एस.जयशंकर ने क्रेमलिन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से की मुलाकात