मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 21, 2025 7:50 पूर्वाह्न

printer

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर आज मॉस्‍को में रूस के विदेश मंत्री सर्वेइ लवारोव के साथ बैठक करेंगे

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर आज मॉस्‍को में रूस के विदेश मंत्री सर्वेइ लवारोव के साथ बैठक करेंगे। इसका उद्देश्‍य दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना है। इस बातचीत में द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। इसमें आर्थिक और बहुध्रुवीय सहयोग पर जोर दिया जाएगा। दोनों नेताओं के बीच परिवहन, लॉजिस्टिक्‍स और वित्‍तीय व्‍यवस्‍था के विकास पर विशेष रूप से बातचीत होगी। दोनों मंत्रियों के कृषि, वैज्ञानिक-तकनीकी और बुनियादी ढांचे में सहयोग में हुई प्रगति की समीक्षा किए जाने की उम्‍मीद है। इसके साथ ही आगामी उच्‍चस्‍तरीय बैठकों के कार्यक्रम पर भी विचार-विमर्श हो सकता है। वैश्विक मुद्दे पर श्री जयशंकर और लवारोव एशिया-प्रशांत में विकसित हो रहे सुरक्षा ढांचे, यूक्रेन में संघर्ष, अफगानिस्‍तान की स्थिति और फलीस्‍तीन-इस्राइल के बीच जारी संघर्ष सहित कई अंतर्राष्‍ट्रीय घटनाक्रमों में भी विचार-विमर्श होने की संभावना है। 
    

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब दोनों देश संयुक्‍त राष्‍ट्र, ब्रिक्‍स, एससीओ और जी-20 सहित द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मंचों पर राजनीतिक संवाद को महत्‍व देने की कोशिश कर रहे हैं। इस बैठक को दोनों देशों के बीच संबंध और तेजी से बदलते भू-राजनीतिक परिदृश्‍य में सहयोग बढ़ाने की दिशा में प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला