विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर रूस की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आज मॉस्को पहुंचे। वे कल व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग के 26वें सत्र की सह-अध्यक्षता करेंगे।
डॉ. जयशंकर मॉस्को में भारत-रूस व्यापार मंच की बैठक को संबोधित करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान विदेश मंत्री रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से भी मिलेंगे और द्विपक्षीय कार्यसूची की समीक्षा तथा क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करना है।