मई 19, 2025 1:05 अपराह्न

printer

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी की यात्रा पर होंगे रवाना

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर आज नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी की छह दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। यात्रा के दौरान विदेश मंत्री तीनों देशों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे और द्विपक्षीय संबंधों और आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मामलों पर चर्चा करेंगे।

 

यह यात्रा भारत की चल रही कूटनीतिक गतिविधियों का हिस्सा है जिसका उद्देश्य रणनीतिक संबंधों को गहरा करना और प्रमुख यूरोपीय भागीदारों के साथ सहयोग बढ़ाना है, जिसमें रणनीतिक साझेदारी, व्यापार, निवेश और आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला