विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आज गुजरात के नर्मदा जिले में 11 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। विदेश मंत्री ने एमपीएलएडी कार्यक्रम के अंतर्गत लाछरास गांव में स्मार्ट आंगनवाड़ी और स्मार्ट कक्षा का उद्घाटन किया। उन्होंने राजपीपला में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का भी दौरा किया। गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आए श्री जयशंकर ने जमीनी स्तर पर सुचारू और कुशल पासपोर्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए डाकघर के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने राजपीपला के छोटूभाई पुरानी स्पोर्ट्स कैंपस में आधुनिक उपकरणों से उन्नत नए जिमनास्टिक हॉल का भी उद्घाटन किया।
मीडिया से बात करते हुए डॉ. जयशंकर ने कहा कि जमीनी स्तर पर विकास के जरिए विकसित भारत का सपना पूरा किया जा सकता है।