विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भारत और अमरीका के बीच आतंकवाद रोधी सहयोग की सराहना की है। मुम्बई आतंकवादी हमलों के प्रमुख साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण के बारे में अमरीका के विदेशमंत्री मार्को रूबियो के सोशल मीडिया पोस्ट के जवाब में उन्होंने कहा कि इन हमलों के पीड़ितों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए यह एक बड़ा कदम है।
श्री रूबियो ने अपने पोस्ट में कहा था कि अमरीका ने तहव्वुर राणा को 2008 मुम्बई आतंकी हमलों की योजना बनाने के आरोपों का सामना करने के लिए भारत प्रत्यर्पित कर दिया है। उन्होंने कहा था कि भारत के साथ अमरीका भी इन हमलों में मारे गए छह अमरीकी नागरिकों सहित 166 लोगों को न्याय दिलाने की मांग करता रहा है।