मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 28, 2025 12:19 अपराह्न

printer

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल तथा प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दूसरी भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद की बैठक में भाग लिया

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज नई दिल्ली में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल तथा सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ दूसरी भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद की बैठक में भाग लिया। यूरोपीय आयोग की तकनीकी संप्रभुता, सुरक्षा और लोकतंत्र के कार्यकारी उपाध्यक्ष, हेना विर्ककुनेन, व्यापार और आर्थिक सुरक्षा आयुक्त मारोस सेफकोविक और स्टार्टअप, अनुसंधान और नवाचार के लिए यूरोपीय संघ आयुक्त, एकातेरिना ज़हरिवा ने बैठक में भाग लिया। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, डॉ. जयशंकर ने कहा कि उन्होंने सेमीकंडक्टर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, 6जी, इलेक्ट्रिक वाहन, ग्रीन हाइड्रोजन और पारस्परिक रूप से लाभप्रद व्यापार व्यवस्था में नए अवसरों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने डिजिटल साझेदारी, स्वच्छ और हरित ऊर्जा पहल और व्यापार, निवेश और लचीली आपूर्ति श्रृंखलाओं में हुई प्रगति का भी जायजा लिया। श्री जयशंकर ने विश्वास व्यक्त किया कि इससे नए आर्थिक, व्यापार और तकनीकी संबंधों में गति आएगी।