मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 28, 2025 8:40 पूर्वाह्न

printer

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 10वें भारत अंतर्राष्ट्रीय नृत्य और संगीत महोत्सव में भाग लिया

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कल नई दिल्ली में 10वें भारत अंतर्राष्ट्रीय नृत्य और संगीत महोत्सव-वसुधैव कुटुंबकम में भाग लिया। उन्होंने भारत, रूस, मंगोलिया और रवांडा के कलाकारों का प्रदर्शन देखा। कार्यक्रम में रूस, मंगोलिया और रवांडा के साथ भारतीय कलाकार भी शामिल हुए। डॉ. जयशंकर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि प्रदर्शन में वसुधैव कुटुंबकम की भावना प्रदर्शित हुई। उन्होंने यमुना के तट पर स्थित बांसेरा पार्क में इस विशेष कार्यक्रम के आयोजन के लिए भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद और दिल्ली विकास प्राधिकरण के प्रयासों की सराहना की।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला