विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आज नई दिल्ली में ईरान के उप विदेश मंत्री माजिद तख्त रवांची के साथ भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों, चाबहार बंदरगाह में प्रगति और क्षेत्रीय विकास पर चर्चा की। बैठक के बाद सोशल मीडिया पोस्ट में डॉ. जयशंकर ने विश्वास व्यक्त किया कि इस वार्ता से द्विपक्षीय साझेदारी को गति मिलेगी।
Recieved Deputy FM @TakhtRavanchi of Iran this evening.
Discussed our bilateral ties, progress in Chabahar port and regional developments. Confident that the Foreign Office Consultations will give a momentum to our partnership.
🇮🇳 🇮🇷 pic.twitter.com/BHFnzX22zR
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 3, 2025