मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 27, 2024 8:40 पूर्वाह्न

printer

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अमरीका के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से मुलाकात की

विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्‍य जयशंकर ने कल रात वाशिंगटन डी.सी. में अमरीका के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत-अमरीकी रणनीतिक साझेदारी तथा हालिया क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रम पर विचार-विमर्श किया। डॉ. जयशंकर 24 दिसम्‍बर से अमरीका की छह दिवसीय यात्रा पर हैं।

 

विदेश मंत्री अपनी यात्रा के दौरान अमरीका के विदेश मंत्री से मुलाकात कर द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस यात्रा के दौरान डॉ. जयशंकर अमरीका में भारत के महावाणिज्यदूतों के सम्मेलन की अध्यक्षता भी करेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला