विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज मॉरीशस की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्रियों डॉ. नवीन रामगुलाम और पॉल बेरेंजर से मुलाकात की। डॉ. नवीन रामगुलाम से मुलाकात के बाद श्री जयशंकर ने कहा कि उन्होंने लंबे समय से चली आ रही द्विपक्षीय साझेदारी और इसके आगे के विकास की व्यापक संभावनाओं पर चर्चा की। विदेश मंत्री ने कहा कि श्री पॉल के साथ मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच मौजूदा वैश्विक मुद्दों पर सार्थक बातचीत हुई।
डॉ. जयशंकर ने विपक्ष के नेता डॉ. अरविन बूलेल से भी मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत-मॉरीशस संबंधों और हिंद महासागर क्षेत्र की समृद्धि और हित के लिए इसके महत्व पर चर्चा की। मंत्री ने पार्टी मौरिसियन सोशल डेमोक्रेट नेता जेवियर ल्यूक डुवाल से भी मुलाकात की।