विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के बोंडाइ बीच पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत और इस्राइल आतंकवाद को कतई बर्दाश्त न करने की नीति पर दृढ़ हैं। विदेश मंत्री श्री जयशंकर ने आज यरूशलेम में इस्राइल के विदेश मंत्री गिदोन सार के साथ बातचीत में यह टिप्पणी की। श्री जयशंकर इस्राइली विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय परामर्श के लिए आज इस्राइल पहुंचे थे।
श्री जयशंकर ने सिडनी में हनुक्का समारोह के दौरान आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। भारत और इस्राइल को भरोसेमंद साझेदार बताते हुए श्री जयशंकर ने कहा कि पिछले दशक में दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी और मजबूत हुई है। विदेश मंत्री ने गाजा शांति योजना के प्रति भारत का समर्थन दोहराया और इससे स्थायी समाधान निकलने की आशा व्यक्त की।