विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज भारत की यात्रा कर रहे दस यूरेशियन देशों के पत्रकारों से मुलाकात की। श्री जयशंकर ने पत्रकारों से लंबे समय से चले आ रहे संबंधों, पिछले दशक में भारत में हो रहे बदलाव और ग्लोबल साउथ के लिए इसकी संभावनाओं के बारे में चर्चा की। विदेश मंत्री ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा किया।