मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 20, 2025 5:13 अपराह्न

printer

विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने रूस के प्रमुख विद्वानों और थिंक टैंक के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की

विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने रूस के प्रमुख विद्वानों और थिंक टैंक के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की है। एक सोशल पोस्ट में उन्‍होंने कहा कि बैठक के दौरान उन्होंने भारत-रूस संबंधों, समकालीन विश्व भू-राजनीति और भारत के दृष्टिकोण पर चर्चा की। डॉक्‍टर जयशंकर आज, व्‍यापारिक, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग के 26वें सत्र की सह-अध्यक्षता भी करेंगे। वह मॉस्को में भारत-रूस व्यापार मंच की बैठक को संबोधित करेंगे। विदेश मंत्री कल शाम रूस की तीन दिन की  आधिकारिक यात्रा पर मॉस्को पहुँचे।

    इस यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से भी मिलेंगे । वे द्विपक्षीय एजेंडे की समीक्षा करेंगे और  क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर अपने विचार साझा करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य दीर्घकालिक और समय-परीक्षित भारत-रूस विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करना है। डॉक्‍टर जयशंकर की यह यात्रा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की हाल की मास्को यात्रा के बाद हो रही है, जहां उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, प्रथम उप प्रधानमंत्री मंटुरोव और सुरक्षा परिषद के सचिव सर्गेई शोइगु के साथ चर्चा की थी।