नवम्बर 12, 2025 9:00 अपराह्न

printer

विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस जयशंकर ने आज कनाडा में अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो से मुलाकात की

विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस जयशंकर ने आज कनाडा में अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो से मुलाकात की। सोशल मीडिया पोस्‍ट में डॉ. जयशंकर ने कहा कि बैठक के दौरान उन्‍होंने श्री रूबियो के साथ दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की जो विशेषरूप से व्‍यापार और आपूर्ति श्रृंखला पर केंद्रित थी। विदेश मंत्री ने कहा कि उन्‍होंने श्री रूबियो के साथ यूक्रेन संघर्ष पश्चिमी एशिया की स्थिति और हिन्‍द प्रशांत क्षेत्र पर भी विचार-विमर्श किया। डॉ. जयशंकर ने दिल्‍ली विस्‍फोट में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त करने के लिए श्री रूबियो की सराहना की।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला