मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 11, 2024 2:14 अपराह्न

printer

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने भारत-रूस व्यापार संबंधों को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने भारत और रूस के बीच व्यापार संबंधों को मजबूत बनाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला है। वे मुंबई में भारत-रूस बिजनेस फोरम में मुख्य भाषण दे रहे थे। इस अवसर पर रूस के प्रथम उप प्रधान मंत्री डेनिस मंटुरोव तथा अन्य गणमान्य व्‍यक्ति उपस्थित थे। डॉ. जयशंकर ने बताया कि फिलहाल दोनों देशों के बीच 66 अरब डॉलर का व्यापार होता है। उन्होंने विश्वास व्‍यक्‍त किया कि 2030 तक यह एक सौ अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर जाएगा। डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कि दोनों देश परिवहन, बैंकिंग और वित्तीय आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए काम कर रहे हैं। उन्‍होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही एक ऐसा समाधान निकाल लिया जायेगा जिससे दोनों पक्ष सहमत होंगे।