विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जोनाथन पॉवेल के साथ बैठक की और द्विपक्षीय, क्षेत्रीय तथा वैश्विक सुरक्षा मुद्दों पर विचार विमर्श किया।
डॉ. जयशंकर ने नेपाल, थाईलैंड, लक्जमबर्ग, लातविया और मालदीव सहित विभिन्न देशों के विदेश मंत्रीयों के साथ भी बैठक की।
डॉ. जयशंकर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि उन्होंने नेपाल के विदेश मंत्री आरज़ू राणा देउबा से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रॉसी से भी मुलाकात की।