मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 14, 2025 1:55 अपराह्न

printer

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा- विश्व में बढ़ती वैश्विक साख और चुनौतीपूर्ण समय में सार्थक सहायता प्रदान करने की भारत की अनूठी क्षमता है

विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने कहा है कि विश्‍व में बढ़ती वैश्विक साख और चुनौतीपूर्ण समय में सार्थक सहायता प्रदान करने की भारत की अनूठी क्षमता है।

डॉक्‍टर जयशंकर ने स्पेन में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए वैश्विक मंच पर भारत के “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” के दृष्टिकोण पर बल दिया। विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और स्पेन के संबंध शीर्ष पर हैं।

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कल मैड्रिड में स्पेन के विदेश मंत्री होसे मैनुअल अल्बारेस के साथ बातचीत की। सोशल मीडिया पर पोस्ट में डॉ. जयशंकर ने कहा कि बैठक के दौरान व्यापार, निवेश, रक्षा, सुरक्षा, शहरी विकास और रेलवे सहित द्विपक्षीय साझेदारी पर दोनों की सार्थक बातचीत हुई।

 उन्होंने कहा कि भारत मजबूत भारत-यूरोपीय संघ संबंधों के समर्थक और विश्वसनीय भूमध्यसागरीय भागीदार के रूप में स्पेन की सराहना करता है।

डॉ. जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों ने खेल और सतत शहरी विकास के क्षेत्र में समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत-स्पेन के बीच इस वर्ष संबंध और मजबूत होंगे तथा सहयोग के लिए नई गति मिलेगी।