मई 26, 2024 7:47 अपराह्न

printer

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आज कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना के साथ हम समूचे विश्व का कल्याण कर सकते हैं

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना के साथ हम समूचे विश्व का कल्याण कर सकते हैं। विदेश मंत्री आज वाराणसी में पूर्वांचल स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित एक सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। सम्मेलन में ‘‘शिक्षा के साथ सशक्तिकरण: बेहतर कल के लिए शिक्षण’’ विषय पर बोलते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि जब हम देश में शिक्षा पर बात करते है तो मुख्य केन्द्र टेक्नोलॉजी होता है। उन्होंने कहा कि आज देश इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है।