विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र से पहले आज फिलीपींस की विदेश सचिव थेरेसा लाज़ारो से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर की हालिया भारत यात्रा के बाद, संयुक्त राष्ट्र और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत और फिलीपींस के बीच सहयोग पर चर्चा की। जयशंकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा यह बात कही।
वहीं, लाज़ारो ने भी सोशल मीडिया पर कहा कि उनकी मुलाकात दोनों देशों की रणनीतिक साझेदार के रूप में राजनीतिक, रक्षा और सुरक्षा, समुद्री क्षेत्र आदि में सक्रिय रूप से सहयोग विकसित करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।
इससे पहले अगस्त में, फिलीपींस के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत की पाँच दिवसीय राजकीय यात्रा की थी।