विदेशमंत्री डॉ0 सुब्रमण्यम जयशंकर और ब्राजील के विदेशमंत्री मौरो वियरा नई दिल्ली में नौवीं भारत-ब्राजील संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता कर रहे हैं। इस बैठक से पहले डॉ0 जयशंकर ने कहा कि इसमें सकारात्मक चर्चा होने की आशा है। दोनों मंत्री भारत की अध्यक्षता में पिछले वर्ष के शिखर सम्मेलन से जी-20 की मुख्य उपलब्धियों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। वर्तमान में ब्राजील जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। इस वर्ष 18 और 19 नवम्बर को जी-20 शिखर सम्मेलन रियो द जेनेरो में आयोजित किया जाएगा। भारत और ब्राजील साझा मूल्यों में बहुआयामी संबंधों को साझा करते हैं। विदेश मंत्रालय के अनुसार विदेश मंत्री वियरा की यात्रा 2006 में स्थापित रणनीतिक साझेदारी को और सशक्त बनाने का एक अवसर प्रदान करती है। श्री वियरा की यात्रा द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और विभिन्न क्षेत्रों में बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग की नई संभावनाएं तलाशने का भी अवसर प्रदान करती है।
Site Admin | अगस्त 27, 2024 2:03 अपराह्न
विदेश मंत्री एस जयशंकर और ब्राजील के विदेश मंत्री नई दिल्ली में भारत-ब्राजील संयुक्त आयोग की बैठक में शामिल हुए
