नवम्बर 13, 2025 12:52 अपराह्न

printer

विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) पी. कुमारन ने चिली के अंतर्राष्‍ट्रीय आर्थिक मामलों की उप-मंत्री क्‍लोडिया सनह्वेजा से मुलाकात की

विदेश मंत्रालय में पूर्वी मामलों के सचिव पी. कुमारन ने चिली के अंतर्राष्‍ट्रीय आर्थिक मामलों की उप-मंत्री क्‍लोडिया सनह्वेजा से सैंटियागो में मुलाकात की। बैठक में भारत और चिली के बीच परस्‍पर साझेदारी सुदृढ करने पर चर्चा की गई। भारतीय दूतावास के अनुसार दोनों पक्षों ने आर्थिक संबंध को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहरायी। बैठक में व्‍यापार का विस्‍तार करने, डिजिटल सार्वजनिक समाधान, आधुनिक और परस्‍पर रूप से लाभदायक समग्र आर्थिक साझेदारी समझौते के उपायों की समीक्षा की।

 

श्री कुमारन ने चिली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अवर सचिव के साथ भी बातचीत की। दोनों पक्षों ने गुणवत्‍तापूर्ण और किफायती दवाओं की सुलभता के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आसान करने तथा स्‍वास्‍थ्‍य विज्ञान में संयुक्‍त अनुसंधान और विकास में मिलकर काम करने पर बातचीत की। श्री कुमारन ने चिली के कारोबारी समुदायों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और परस्‍पर व्‍यापार और निवेश बढाने के उपाय तलाशने पर चर्चा की।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला