विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्वी) जयदीप मजूमदार ने कल थाईलैंड द्वारा वर्चुअली आयोजित 24वीं बिम्सटेक वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने पिछले साल मार्च में अपनी पिछली बैठक के बाद से बिम्सटेक में हुई प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने क्षेत्र में सहयोग के विभिन्न प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर विचार-विमर्श किया। इनमें सतत विकास, कनेक्टिविटी, सुरक्षा और लोगों के बीच आदान-प्रदान शामिल हैं। इस अवसर पर विशिष्ट क्षेत्रों में सहयोग के लिए कार्य योजनाओं और इसके नए तंत्रों तथा बाहरी भागीदारों के साथ सहयोग से संबंधित कई दस्तावेजों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में आगामी छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गई। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने बिम्सटेक के प्रति भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता और एक मजबूत, जीवंत तथा समृद्ध क्षेत्र के लिए अपने दृष्टिकोण को दोहराया।
Site Admin | दिसम्बर 20, 2024 6:57 अपराह्न
विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्वी) जयदीप मजूमदार ने 24वीं बिम्सटेक वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया
