विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को ईरान में नौकरी के वायदे या प्रस्ताव के झांसे में न आने की सलाह दी है। हाल में, ऐसे कई मामले हुए हैं, जिनमें भारतीय नागरिकों को ईरान में रोज़गार देने या किसी अन्य देश में रोज़गार के लिए भेजे जाने का प्रलोभन दिया गया। ईरान पहुँचने पर, इन भारतीय नागरिकों का आपराधिक गिरोहों ने अपहरण कर लिया तथा उनकी रिहाई के लिए परिवार से फिरौती की माँग की।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरान सरकार भारतीयों को केवल पर्यटन के लिए बिना वीज़ा के प्रवेश की अनुमति देती है और नौकरी या किसी और उद्देश्य के लिए ईरान में वीज़ा-मुक्त प्रवेश का वादा करने वाले एजेंट आपराधिक गिरोहों से जुड़े हो सकते हैं।